श्रावस्ती, जुलाई 18 -- कटरा, संवाददाता। तहसील इकौना क्षेत्र में राप्ती नदी की कटान तेजी से हो रही है। कटान एक गंभीर समस्या बनी हुई है। राप्ती नदी से कई गांवों की जमीन नदी में समा चुकी है। भुतहा गांव में राप्ती तेजी से घर व खेत काट रही है। राप्ती नदी की कटान से न केवल किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि गांवों का अस्तित्व भी खतरे में है। ऐसे में विकास खण्ड इकौना के ग्राम सभा भुतहा में नदी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावी उपाय करने की मांग की है ताकि उनके घरों और खेतों को बचाया जा सके। भुतहा गांव में लगभग 15 बीघा फसल लगी कृषि भूमि नदी में समा गयी। वहीं कई घर व गांव की सड़क कटान के कगार पर है। ग्राम भुतहा के दद्दू का दो बीघा, नीबर का दो बीघा फसल, रामखेलावन का तीन बीघा सब्जी क...