नैनीताल, मई 6 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट तहसील में मंगलवार को तहसीलदार बीसी भंडारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस मनाया गया। इस दौरान केवल तीन समस्याएं ही जनप्रतिनिधियों ने उठाईं। पेयजल विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर तहसीलदार ने नाराजगी जाहिर की। तहसील दिवस पर राजकीय प्रथामिक विद्यालय डान्डेसारी में अनुपस्थित शिक्षिका का मामला भी सामने आया। जिसमें प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने कहा कि विद्यालय में वर्तमान में 2 अध्यापिकाओं की नियुक्त है, लेकिन विद्यालय में केवल एक अध्यापिका बीते एक साल से कार्यरत है। बताया गया कि प्रधानाध्यापिका पिछले एक साल अनुपस्थित चल रही हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की है कि विद्यालय में दूसरे अध्यापक की नियुक्ति जल्द की जाए। इस दौरान तहसीलदार बीसी भंडारी, सहायक खंड ...