गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर बाल आयोग ने मकनपुर स्थित सरकारी स्कूल की हालत पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। स्कूल के 125 बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने 20 दिन के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन (आईपीए) ने करीब डेढ़ महीने पहले राष्ट्रीय बाल आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि गाजियाबाद के मकनपुर प्राथमिक विद्यालय-2 की हालत दयनीय होने के चलते 125 बच्चे धर्मशाला में पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय में बने कक्षाओं की हालत खराब है। कमरे की छत से प्लास्टर गिरा हुआ है और विद्यालय के मुख्य गेट पर लंबे समय से ताला लटका हुआ है। विद्यालय का जीर्णोद्धार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। एसोसिएशन ...