लखीमपुरखीरी, मई 19 -- ममरी,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। एक स्कूल का ताला तोड़ हजारों का सामान उठा ले गए हैं। तहरीर पुलिस को दी गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम तूलमेलगंज के प्राथमिक स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया। प्रधानाध्यापक राम प्रताप ने स्कूल से चोरी की रिपोर्ट अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 मई की रात्रि अज्ञात चोर ने स्कूल में लगी एक एलईडी टीवी और एक समर कूलर 43 इंची चोरी कर लिया है। चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...