समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में मंगलवार रात चोरों ने स्कूल में लगे दर्जनों नलों की चोरी कर ली। इसकी जानकारी शिक्षक को बुधवार की सुबह हुई जब वे स्कूल पहुंचे। स्कूल के एचएम मो.अब्दुल्ला ने बताया कि स्कूल में लगे दर्जनों पानी के नल की चोरी चोरों ने कर ली। इसकी जानकारी हथौड़ी थाने की पुलिस को दी गई है। डायल 112 की टीम स्कूल पर आकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। एचएम ने बताया कि पूर्व में भी ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई थी। उस समय भी इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, हथौड़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष मुखराम सिंह ने बताया कि स्कूल में नल की चोरी की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर पुलि...