गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नई शिक्षा नीति के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूलों में अब हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। जिससे कक्षा एक से तीन तक के छात्रों में बुनियादी साक्षरता और गणनात्मक दक्षता को सुदृढ़ करना है। इसको लेकर जिले में हर खंड के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षको को प्रशिक्षित करने का दूसरा बैच शुरू हो गया है। इसमें समावेशी शिक्षा, मल्टीग्रेड, मल्टी लेवल क्लासरूम, संपर्क टीवी बॉक्स का डेमो और संघर्षशील बच्चों के लिए निदानात्मक मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा रही है।। शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण के तरीके सीखाएंगे: बसई और सेक्टर-4/7 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों समेत सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर ब्लाक में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का दूसरा बैच शुरू हो गया है। जो 16 से 20 जून तक 560 शिक्षकों को नई...