मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक की किल्लत अब खत्म हो गई है। टीआरई थ्री के 2414 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। सोमवार को राज्य स्तर से शिक्षकों को आवंटित विद्यालयों की सूची देर शाम जारी कर दी गई। हालांकि, स्कूल आवंटन के बाद विभिन्न प्रखंडों से कई स्कूलों में इस नए पदस्थापन में एक भी शिक्षक नहीं मिलने पर आक्रोश भी फूटता रहा। शिक्षकों के स्कूल आवंटन के बाद अब प्राइमरी में शिक्षकों की कमी नहीं है। सभी प्राइमरी स्कूल में 30 बच्चों पर कम से कम एक शिक्षक हैं। यानि आरटीई के 30-35 के नियम का पालन अब सभी स्कूलों में बेहतर ढंग से हो सकेगा। हालांकि, जिले में 6 से 8 में विषयवार शिक्षकों की कमी अभी भी सामने आ रही है। छह से आठ में जिले में 405 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। अधिकारियो...