गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम संवाददाता। सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्रों तक के आकलन को लेकर शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है। शिक्षकों की मांग और फील्ड से मिले फीडबैक के बाद सेंसेक्स परीक्षाओं की तारीखों में संशोधन कर दिया गया है। पहले 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित यह आकलन अब 29 और 30 दिसंबर को कराया जाएगा। जिसमें 29 दिसंबर को कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों का हिंदी विषय का आकलन किया जाएगा। इसमें वर्ण पहचान, शब्द पहचान, वाक्य पठन और अनुच्छेद पठन शामिल रहेगा। वहीं 30 दिसंबर को गणित विषय का आकलन होगा, जिसमें संख्या पहचान, जोड़, घटाव और गुणा जैसे आधारभूत कौशल जांचे जाएंगे। आकलन निपुण हरियाणा टीचर ऐप के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक छात्रों का व्यक्तिगत मूल्यांकन 5 से 10 मिनट में होगा। विभाग ने स्पष्ट किया ह...