बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- प्राथमिक स्कूलों को शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड संसाधन केन्द्र में गुरुवार से समावेशी शिक्षा के तहत प्राथमिक विद्यालयों के नामित शिक्षकों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। संभाग प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय व पोषक क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के सर्वागींन विकास के लिए प्रशिक्षित करेंगे। ताकि, बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर जीवन में सफलता हासिल कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...