अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष चेत नारायण सिंह और महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। गुरूवार को कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय पर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी और राज्यपाल को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के विरोध में कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आन्दोलन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूलों के बंद करने से बच्चों को परेशानी होगी और अन्य विद्यालय में मर्ज करने से लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। कांग्रेसियों ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों ...