मधुबनी, जुलाई 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता। डीआरसीसी मिठौली में रविवार को प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नियुक्ति पत्र, पदस्थापना आदेश और योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर एक दर्जन से अधिक काउंटर बनाए गए हैं, जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्वयं निगरानी में जुटे रहे। शाम पांच बजे तक उच्च विद्यालय के लिए करीब 225 से अधिक शिक्षकों ने एचएम पद के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन आदेश और योगदान पत्र प्राप्त किया। वहीं लगभग चार दर्जन शिक्षक नहीं पहुंचे। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के लिए करीब 1518 में से करीब 1283 प्रधान शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। करीब 235 प्रधान शिक्षक नहीं पहुंचे। ऐसे प्रधानाध्याप...