सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर परिषदीय स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग की है। परिषदीय स्कूलों में वर्तमान समय में विद्यालय प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं। सुबह से तेज धूप गर्मी पड़ने लगती है। दोपहर में प्रचंड गर्मी में स्कूल छूटने पर बच्चों के बीमार होने की आशंका रहती है। इसके कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम हो रही है। शिक्षक संघ ने स्कूलों का संचालन का समय सुबह सात से 11 बजे तक करने के लिए मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...