गोपालगंज, फरवरी 19 -- -शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने सभी डीईओ,स्थापना डीपीओ और योजना व लेखा डीपीओ को भेजा पत्र-अतिरिक्त वर्ग कक्ष,प्री-फेब स्ट्रक्चर निर्माण, बेंच-डेस्क क्रय, व मरम्मति को आवंटित राशि से बनेगी चहारदिवारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर विद्यालयों की चहारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने डीईओ,स्थापना और योजना - लेखा डीपीओ को पत्र भेज कर चहारदिवारी विहीन विद्यालयों में निर्माण कराने का निर्देश दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष,प्री-फेब स्ट्रक्चर निर्माण, बेंच-डेस्क क्रय, जीर्णोंद्धार, सौंदर्यीकरण व अन्य प्रकार की मरम्मति के लिए आवंटित राशि से चहारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। उक्त मद में सर...