भभुआ, अगस्त 8 -- परिसर को हराभरा बनाने के लिए रोपे गए पौधे खा जा रहे हैं मवेशी वर्ष 1952 में स्थापित विद्यालय में पहली से इंटर तक होती है पढ़ाई (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के सिसवार गांव में सरकार द्वारा वर्ष 1952 में विद्यालय की स्थापना की थी। तब से अब तक 73 वर्षों का सफर तय करने के बाद भी इस विद्यालय की चहारदीवारी तक नहीं की जा सकी। ऐसे में न सिर्फ विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा मवेशियों से असुरक्षित महसूस करते हैं, बल्कि शिक्षक भी इसमें रखे उपकरण की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। जब वर्ष 1952 में इसका शुभारंभ किया गया तब इसे प्राथमिक विद्यालय का दर्जा मिला था। इस विद्यालय में कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाई होती थी। फिर इसे वर्ष 1965 में अपग्रेड कर मध्य विद्यालय और वर्ष 2019 में उच्च विद्यालय का दर्जा मि...