विकासनगर, दिसम्बर 1 -- पछुवादून में सोमवार को सहकारी समितियों के नवगठित संचालक मंडल को शपथ दिलाई गई। समितियों के बोर्ड ने किसानों और कृषि के हित में काम करने का संकल्प लिया। विकासनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए वन निगम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियां किसानों के लिए वरदान हैं। सदस्यों को कृषि पैदावार और उसके उत्पाद आदि में काफी सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि कृषि सहकारी समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जो आजीविका विकसित करने और गरीबी को कम करने में सहायक हैं। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को किसानों के लिए कृषि ऋण प्रदान करने, बीज, खाद, कीटनाशक, खेती के उपकरण और हार्डवेयर जैसे बुनियादी कृषि इनपुट स्रोतों को प्रसारित करने, कृषि उपज विपणन सुविधाएं देने और म...