बक्सर, मार्च 8 -- एकजुटता वर्षों से प्रोन्नति की उम्मीद में कई शिक्षक सेवानिवृत हो गए शिक्षक तन-मन-धन से प्रोन्नति के लिए संघर्ष करते रहे हैं बक्सर, निज संवाददाता। औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक का मार्गदर्शन का पत्र आने से प्रधानाध्यापकों में प्रोन्नति की आस जगी है। प्रधान सचिव अशोक पाण्डेय ने कहा कि वर्षों से प्रोन्नति की उम्मीद में कई शिक्षक सेवानिवृत हो गए। वर्ष 2013 से ही यतीन्द्र चौबे के नेतृत्व में अनशन, आंदोलन और घेराव करते आ रहे हैं। अब विश्वास हो चला है कि यथाशीघ्र प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति प्राप्त कर लेंगे। श्री चौबे ने बताया कि...