अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी किसी दूसरे विद्यालय में मर्जर करने के आदेश के दुष्परिणामों के बारे में बताने के लिए और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन के लिए संपर्क अभियान को तेज किया जाएगा। जिला अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी समाज के बीच में जाकर के मर्जर के दुष्परिणामों से समाज को जागृत करेंगे और ग्राम प्रधानों से निवेदन करेंगे कि वह मर्जर पर अपनी सहमति कदापि न प्रदान करें। जिलाध्यक्ष के निर्देश पर जनपद की ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी पहले से ही लोगों के बीच में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। स्कूल मर्जर के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध आखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में जनसंपर्क ...