देहरादून, फरवरी 24 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी का उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का विकासखंड रायपुर अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सोमवार को स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने उन्हें मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि उन्हें विकासखण्ड के शिक्षकों ने अध्यक्ष के रूप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अपनी इस नवीन जिम्मेदारी का संघ के संविधान के अंतर्गत पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, विद्यालय की शिक्षिकाएं उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल और मधुलिका सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...