गंगापार, मई 16 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में सर्व सम्मति से शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर शिक्षक मनीष तिवारी, मंत्री हसीब सिद्दीकी, प्रवीण पटेल के कोषाध्यक्ष प्रवीण पटेल चुने गए। शिक्षक संघ के जिला मंत्री ने जैसे ही अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष पद की घोषणा की तो उपस्थित शिक्षकों ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री ने शिक्षक नेता बीके मिश्र को तहसील प्रभारी का पद भार से विभूषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव ने मेजा की नई कार्यकार्यणी गठन होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि संघे शक्ति कलयुगे। अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक जगदीश शुक्ल ने करते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शिक्षक हित में कार्य करने की बात कही। कार्य...