अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह एवं जिला मंत्री मुकेश चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सांसद कंवर सिंह तंवर को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टैट परीक्षा की अनिवार्यता का दिया गया आदेश निराशाजनक है। फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए। शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन में इस प्रकार की अनिवार्यता नहीं थी। केंद्र सरकार से मांग की कि शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। सांसद भरोसा दिलाते हुए कहा कि ज्ञापन प्रधानमंत्री तक पहुंच जाएगा व शिक्षकों का पूरा पक्ष रखा जाएगा। इस दौरान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.प्रथी सिंह, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, हसनपुर अध्यक्ष होमपाल सि...