सुल्तानपुर, मई 2 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को तिकोनिया पार्क में धरना दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को सौंपा गया। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व मांडलीय मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पांडेय ने की। संगठन के जिला प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक वर्षों से अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे है। शासन की ओर अटकी समस्याओं के संबंध में कोई कार्रवाई न किए जाने से शिक्षक आहत है। इसके चलते शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। कहाकि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, विशिष्ट बीटसी 2004, बीटीसी 2001 एवं 2004 तथा अन्य परिषदीय शिक्षक...