जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षक नाराज हैं। इसमें छूट ने की मांग करते हुए आंदोलन की राह पर जाने की चेतावनी है। इसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर इकाई ने सोमवार को एक आपात बैठक की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने की। बैठक में सभी ब्लॉकों से आए पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श कर 16 सितंबर को जनपद स्तरीय धरना-प्रदर्शन की घोषणा की। जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि देशभर के लगभग 20 लाख शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश और जनपद में भी बड़ी संख्या में शिक्षक प्रभावित होंगे, जबकि समस्त शिक्षकों की नियुक्ति सरकार और एनसीटीई के निर्देशानुसार शिक्षक पात्रता की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही की गई थी। आरटीई लागू होने से पूर्व कार्यरत शिक्षकों...