बक्सर, अगस्त 17 -- युवा के लिए ----- मांग दिशा की बैठक में सांसद विधायक, एमएलसी सबने कई बार प्रश्न उठाए जितने भी प्रोन्नति हो रहे हैं, उस पर शिक्षक संघ को उसमें कोई आपत्ति नहीं बक्सर, निज संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की एक वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे की अध्यक्षता में उनके आवास पर रविवार को हुई। बैठक में दो माह पूर्व में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की औपबन्धित सूची प्रकशित कर आज तक फाइनल सूची प्रकाशित नहीं होने से आक्रोश व्यक्त किया गया। कई शिक्षक हाल के महीनों में अवकाश प्राप्त करने वाले हैं। बता दें कि जिले के 460 मध्य विद्यालयों में एक भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं। विधानसभा में उठाए गए प्रश्नों का लिखित उत्तर तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिसमें जिले में माह जून 2025 तक प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति ...