अमरोहा, मार्च 12 -- प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को सीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यशपाल सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला होली चौक निवासी रेशू गुप्ता कंपोजिट विद्यालय शेखपुर झकड़ी में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। 10 मार्च को वह अपनी रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम में अपनी बेटियों के साथ जा रही थीं। गजरौला तिराहे से वह कार में सवार हो गईं। रास्ते में कार सवारों ने रुपये व गहने लूट लिए। आरोप लगाया कि पुलिस ने 48 घंटे बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। जल्द घटना का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष होमपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, गौरव नागर, इरशाद अली, प्रवीन कुमार, वरुण गुर्जर, पुष...