बाराबंकी, जुलाई 4 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग में वर्तमान में चल रही प्रमुख समस्याओं को लेकर लखनऊ स्नातक क्षेत्र के एमएलसी अवनीश सिंह व सदर विधायक धर्मराज सिंह से अलग अलग मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर उन्होंने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के मर्जर, तथा 100 एवं 150 छात्र संख्या पर प्रधानाध्यापक पद सृजन हेतु निर्धारित बाध्यता को समाप्त करने की पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंगबहादुर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरख कुलदीप वर्मा, मनोज वर्मा, मुमताज अहमद, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार वर्मा,अरविन्द कुमार, संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...