सीतापुर, अगस्त 15 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के शिक्षकों की ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसके विरोध में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र दीक्षित के नेतृत्व में कई शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देते हुए बताया बड़े पैमाने पर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ व सुपरवाइजर के रूप में लगाई जा रही है, जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों की नहीं। बताया निर्वाचन आयोग के निर्देश है जिसमें कई विभाग के कर्मचारियों को पंचायत के पुनरीक्षण कार्य में लगाया जाना है। वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान, शत- प्रतिशत नामांकन, निपुण लक्ष्य प्राप्ति एवं शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु अभियान चलाया जा रहा है जो कहीं ना कहीं प्रभावित होगा। इस मौके पर हंसराज वर्...