महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धानी ब्लाक के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव कम्पोजिट विद्यालय धानी में हुआ। जिसमें विमलेश अध्यक्ष व रवि मिश्र निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हुए। विजयी पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। चुनाव अधिकारी गौस आलम व चुनाव पर्यवेक्षक पवन पटेल की देखरेख में चुनाव हुआ। चुनाव प्रक्रिया में मंत्री पद के लिए रवि मिश्र ने व ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए विमलेश राय ने नामांकन पत्र लिया। दोनों पदों के लिए दूसरा उम्मीदवार नहीं होने पर विमलेश राय अध्यक्ष व रवि मिश्र मंत्री निर्विरोध चुने गए। इस दौदान जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री अपने विकास खंड के समस्त शिक्षकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करने के साथ संगठनात्मक ...