देहरादून, जनवरी 31 -- प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी के चुनावों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवकाश को मंजूरी दे दी है। दस फरवरी से होने वाले इन चुनावों के लिए ब्लॉकवार घोषित तिथियों पर प्राथमिक शिक्षकों का अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके आदेश किए हैं। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेँद्र रावत ने अवकाश मिलने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी का आभार जताया है। इस ब्लाक में इन दो दिन रहेगा अवकाश ब्लॉक नामांकन मतदान कालसी 10 फरवरी 11 फरवरी चकराता 17 फरवरी 18 फरवरी रायपुर 21 फरवरी 22 फरवरी डोईवाला 19 फरवरी 20 फरवरी सहसपुर 27 फरवरी 28 फरवरी विकासनगर 24 फरवरी 25 फरवरी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...