संभल, नवम्बर 9 -- कोतवाली की मोहल्ला वैष्णो बिहार में गुरुवार रात उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष और उनके पुत्र समेत दो लोगों ने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर तानकर उसे धमकाया गया। पड़ोसी ने चारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला वैष्णो विहार निवासी रुपेश यादव पुत्र ओमपाल यादव ने बताया कि वह शुक्रवार की रात 9.30 बजे मुरादाबाद से अपने घर चन्दौसी आया, तो देखा कि उसके पड़ोसी दिनेश चन्द शर्मा व उनका बेटा आयुष शर्मा, दो अज्ञात लोग अविनाश (पुत्र अभिषेक निवासी विकासनगर) को पीट रहे थे। रूपेश ने अविनाश को मारने का कारण पूछा तो दिनेश चन्द शर्मा ने हाथ में लिए हुए धारदार हथियार से जान से माने की नियत से उसके सिर पर मार दिया। साथ अन्टी से रिवाल्वर निकाल कर रुपेश के ऊपर तान दिया।...