हापुड़, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया एवं जिला मंत्री नीरज चौधरी द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय से एसओपी में नियमानुसार संशोधन एवं अन्य मुद्दों पर वार्ता की गई। जिलाधिकारी द्वारा एसओपी में आवश्यक संशोधन का आश्वासन दिया। जिससे शिक्षकों को सीसीएल अवकाश एवं एक तरफा कार्रवाई से राहत मिल सकेगी। उनके द्वारा विद्यालय पेयरिंग वास्तविक संख्या के आधार पर ही करने, सफाई कर्मचारियों को स्कूलों की नियमित सफाई कराने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया। शिक्षकों के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...