बाराबंकी, सितम्बर 15 -- फतेहपुर। टीईटी परीक्षा अनिवार्य किए जाने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक साकेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक प्रतिनिधियों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए मानवीय आधार पर इसे वापस लेने तथा केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन कराए जाने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने इस निर्णय की विसंगतियों को विस्तार से रेखांकित किया। विधायक ने शिक्षकों की मांग को उचित फोरम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, प्रमेन्द्र वर्मा, प्रवेश सिंह, विश्वजीत सिंह, जय कुमार, शेर मोहम्मद, शरद चंद्र, भानु प्रताप मिहिर, राज किशोर वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव, फतेहपुर ब्लाक अध्यक्ष आलोक सिंह सरस, पवन वर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...