भदोही, दिसम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को बीआरसी ज्ञानपुर सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराने की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि टेट के मुद्दे पर रामलीला मैदान में 11 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की सूची राष्ट्रीय स्तर पर दी गई है। भदोही जिले से सैकड़ो शिक्षक पदाधिकारी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे। मांग के समर्थन में शिक्षकों का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर राजबली उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मौर्य, मनोज शुक्ला, कन्हैया लाल यादव, राकेश चंद्र त...