रुद्रपुर, मई 18 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में 20 मई को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के डेलीगेट्स के चुनाव कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग और तदर्थ समिति दोनों ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। सितारगंज विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के 291 शिक्षक मतदाता दस अनुपात एक के हिसाब से 29 शिक्षक डेलीगेट्स का चुनाव करेंगे। यह डेलीगेट्स बाद में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। तदर्थ समिति के सदस्य देवेंद्र चौधरी ने बताया कि बीआरसी सितारगंज में एक ही मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। 20 मई की शाम को ही चुनावी परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इधर, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के डेलीगेट्स के चुन...