रुद्रपुर, मई 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला तदर्थ समिति ने चुनाव प्रक्रिया को जारी रखने का निर्णय लेते हुए एक पक्ष द्वारा जारी कराए गए रोक के आदेश को अवैध और असंवैधानिक करार दिया है। जिला तदर्थ समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि किसी अन्य जिले के पदाधिकारी द्वारा ऊधमसिंह नगर में चुनाव रोकने का आदेश देना अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने कहा कि समिति को भंग करने या चुनाव रोकने का अधिकार किसी को भी नहीं है। सिरोही ने बताया कि इस संदर्भ में जिला समिति की एक आपात बैठक जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि चुनाव पूर्व जारी अधिसूचना और विभागीय अनुमति के क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया उच्च न्यायालय के निर्देशो...