महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लाक कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने बाद अब उसे नए कार्यकारिणी के चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गई है। नए निर्वाचन के लिए जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने तिथियों की घोषणा कर दी है। इसमें 20 अगस्त से 13 सितंबर तक निर्धारित तिथियों में संबंधित ब्लाक संघ का चुनाव होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों ब्लाक के जिलाध्यक्ष, मंत्रियों के साथ हुई बैठक में संघ का चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें 20 अगस्त को फरेंदा, 21 को पनियरा, 23 को नौतनवा, 26 को सिससा, 27 अगस्त को घुघली, चार सितंबर को सदर, तीन सितंबर को निचलौल, नौ को धानी, 10 को बृजमनगंज, 11 को मिठौरा, 12 को परतावल व 13 सितंबर को निचलौल ब्लाक में चुनाव होगा। बताया कि सभी ब्लाक व अध्यक्ष शिक्षकों को निर्वा...