मुरादाबाद, जून 26 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मुरादाबाद का प्रतिनिधिमंडल कुंदरकी विधायक से मिला। जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा और जिला महामंत्री रविकांत गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इसमें विभाग और सरकार की ओर से 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग/मर्जर कर बंद किए जाने के निर्देश को वापस लिए जाने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से कहा कि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं। इस पर विधायक ने कहा कि वह जनहित की इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संदीप जटराना, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, चारित्र कुम...