गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से देश के सभी राज्यों के शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ 12 अक्तूबर को तमिलनाडु में एक बैठक आयोजित की जाएगी। संघ में राष्ट्रीय सचिव का उत्तरदायित्व प्राप्त होने के बाद डॉ. अनुज त्यागी बैठक में पहली बार प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रथम बार बैठक का आयोजन होने जा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ सभी राज्यों के शिक्षक प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा देश में सभी राज्यों के शिक्षकों के लिए समान वेतन आयोग लागू किया जाना, पुरानी पेंशन की बहाली और अन्य शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करना है। देश के सभी सेवारत प्राथमिक शिक्षकों को सेवा में बने रहने और पदोन्नति पात्र होने के लिए शि...