बिजनौर, जून 30 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में न्यूनतम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नजदीकी विद्यालयों में संबद्धिकरण की प्रक्रिया का विरोध किया गया। सोमवार को को बीआरसी में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा न्यूनतम संख्या वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नज़दीकी स्कूलों में मरजिंग/पेयरिंग की प्रक्रिया शिक्षाहित में नही है। ऐसा करने से निर्धन एव वंचित वर्ग के बच्चे एवं अभिभावको के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने शिक्षको को आश्वस्त किया कि शिक्षा एव शिक्षक विरोधी इस नीति का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। भूपेंद्र सिंह ने शिक्षको आव्हान किया कि वह नवीन शिक्षा सत्र में ए...