मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को आर्यपुरी स्थित शिक्षक भवन पर हुई। इसमें कार्य समिति द्वारा जिला कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों के नाम घोषित किए गए। बैठक में अध्यक्षता जिला संरक्षक राजेंद्र सिंह व संचालन पूनम बालियान ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से बालेंद्र कुमार को जिलाध्यक्ष, ठा. प्रवीण सिंह को जिला मंत्री, अनुज गोयल को जिला कोषाध्यक्ष, बिजेंद्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतेंद्र कुमार जिला संयुक्त मंत्री मनोनित किया गया। इस दौरान राजेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्यों को इमानदारी से निर्वहन करेन की सलाह दी। बैठक में जागेंद्र कुमार, अमरीश पुंडीर, सुनील शर्मा, निर्वेश, अमित, सतेंद्र, सरफराज, नितिन, अनिल, बबली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...