हाजीपुर, जुलाई 29 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं जिला सचिव श्रवण पासवान के नेतृत्व में शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर अपनी 08 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। साथ ही अपनी मांगों पर उनसे शिष्टमंडलीय वार्ता की। वार्ता के दौरान शिष्ट मंडल शामिल लोगों ने अपनी मांगों के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को बिन्दुवार बताया। शिष्टमंडल में शामिल जिला सचिव श्रवण पासवान ने सोमवार को मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को वार्ता के दौरान दिए गए ज्ञापन में सत्र 2025-26 के लिए शीघ्र ही सभी बच्चों को पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध कराने, विभिन्न कारणों से शिक्षकों के स्थगित वेतन का भुगतान शीघ्र करने, विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण की कार्रवाई माह जुलाई ...