चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नवगठित जिला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह 6 अगस्त को चाईबासा आदिवासी हो महासभा कला एवं संस्कृति भवन में सुबह साढ़े 10 बजे से होगा। इसकी जानकारी झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से आनंद कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष और उपेंद्र प्रसाद को जिला प्रधान सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इन दोनों के साथ जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी विधिवत शपथ लेंगे। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के अंचलों के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष सहित जिला व प्रखंड समिति के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षक एकता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...