बागेश्वर, फरवरी 7 -- प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय दो दिवसीय अधिवेशन दस फरवरी से शुरू होगा। इसकी तैयारी को लेकर जिला तदर्थ समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें तय किया गया तो जिला कार्यकारिणी का भी गठन होगा। पहले दिन नामांकन प्रक्रिया होगी। अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया। शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि दस फरवरी को जिला कार्यकारिणी का नामांकन होगा। 11 फरवरी को चुनाव प्रक्रिया और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगठन के सभी सदस्यों के लिए 11 फरवरी को विशेष अवकाश घोषित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति ले ली गई है। दस फरवरी को शिक्षक प्रतिनिधियों का अवकाश रहेगा। सभी शिक्षकों से अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता भुवन ममगई व संचालन इंद्रपाल सिंह ...