रांची, सितम्बर 18 -- रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची इकाई के प्रतिनिधियों ने वार्षिक वेतन वृद्धि मामले पर गुरुवार को निदेशक, प्राथमिक शिक्षा से वार्ता की। वहीं, उनसे आश्वासन मिलने के बाद आगे के आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि निदेशक, प्राथमिक शिक्षा ने संचिका को कार्मिक विभाग को भेज दिया है। जैसे ही कार्मिक विभाग से स्वीकृति प्राप्त होगी, डीएसई रांची को पत्र भेज दिया जाएगा। निदेशक के इस आश्वासन तथा संघ की राज्यस्तरीय राजभवन मार्च की तैयारी को देखते हुए 20 सितंबर का धरना-प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में नसीम अहमद, अजय ज्ञानी, राजेश नायक व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...