गंगापार, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज द्वारा सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर चंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन कर टीईटी लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है जो पूरी तरह से अव्यावहारिक है। जिससे लाखों शिक्षक मानसिक अवसाद की स्थिति में हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व जिला मंत्री गोपीकृष्ण तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार अपने उस संशोधन को निरस्त कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें। सेवा में आने के समय की अर्हता को बाद में परिवर्तित करना सही नहीं है। धरना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस ख...