मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी नौ सूत्री पत्रक जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सुप्रिम कोर्ट के आदेश से पैदा होने वाली दुश्वारियों को गिनाते हुए कहा कि सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता, पांच वर्ष से कम शेष सेवा के बिना टीईटी के सेवा में बने रहने, प्रमोशन मांगने पर टीईटी पास करने, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के लागू होने से पहले के नियुक्त शिक्षकों को दो वर्ष में टीईटी पास करने, पास न कर पाने की दशा में नौकरी छोड़ने समेत टीईटी क...