देहरादून, नवम्बर 2 -- प्राइमरी स्कूलों में 2100 नहीं बल्कि 1649 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती होगी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देश पर शासन ने शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत कहा कि जल्द जनपदवार भर्ती शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 2100 पद खाली चल रहे हैं। इनमें 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्व से ही उच्च न्यायालय में निर्णयाधीन है। इन पदों को छोड़कर शेष 1649 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की जानी है। मंत्री के निर्देश के बाद अपर सचिव एमएम सेमवाल की ओर से प्राथमिक शिक्षा निदेशक को रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक को दे दिए हैं। म...