हापुड़, सितम्बर 14 -- बाबूगढ़ छावनी में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की मीटिंग हुई। जिसमें सभी कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी दो वर्ष में अनिवार्य करने एवं नौकरी से बाहर करने संबंधी निर्णय पर नाराजगी जताई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया के नेतृत्व में टीईटी कानून लागू होने से पहले से नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखने की मांग रखी। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को 16 सितंबर को सांय तीन बजे सौंपने का निर्णय लिया। जिला मंत्री नीरज चौधरी ने बताया कि मीटिंग में टीईटी की अनिवार्यता के कारण हापुड़ के तकरीबन 1200 शिक्षकों सहित उत्तर प्रदेश में दो लाख शिक्षकों की रोजी-रोटी पर संकट मंडर...