कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बी.एड. योग्यताधारी शिक्षकों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे शिक्षकों की पूरी विवरणी तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके लिए छह माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जा सके। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला (मा.प्र.से.) द्वारा जारी पत्र के अनुसार, यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचनाओं के अनुपालन में की जा रही है। कटिहार जिले में जिलाशिक्षा पदाधिकारी को निर्देश मिला है कि 11 अगस्त 2023 से पहले नियुक्त एवं वर्तमान में कार्यरत बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षकों का ब्योरा निर्धारित प्रपत्र में भरकर तीन दिनों के अंदर निदेशालय को भेजा...