गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर सोमवार को पंचकूला में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर से मिला। संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्राथमिक अध्यापकों की मुख्य मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। सबसे पहले संघ ने प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में बात रखी। जिसमें निदेशक ने 31 जुलाई तक हर हाल में सामान्य व अंतर जिला स्थानांतरण ड्राइव चलाने तथा स्थानांतरण से पूर्व सभी प्रकार की पदोन्नति करने पर आश्वासन दिया। अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि पदोन्नति का कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाएगी। संघ द्वारा अनुभव के आधार पर चयनित अध्यापकों को शीघ्र नियमित पद पर कार्यभार करवाने की मांग भी रखी गई। ...