गोंडा, अगस्त 27 -- इटियाथोक। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन एवं एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक आधारित प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का आरम्भ परिचय सत्र से हुआ l प्रशिक्षण में एनसीईआरटी आधारित कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तक वीणा-1 की समग्र समझ, यूपी के लिए परिवर्तित किये गए पाठों के औचित्य पर चर्चा हुई। अगले सत्र में कक्षा तीन की गणित की पाठ्यपुस्तक 'गणित मेला' का परिचय, अभ्यास तथा उससे विकसित होने वाली दक्षताओं पर चर्चा की गयी l सन्दर्भदाता राधे रमन यादव, मनोज दीक्षित, दीपक नामदेव, चंदशेखर तिवारी दुर्गा प्रसाद गुप्ता रहे। प्रशिक्षण मे शौनक शुक्ला, राहुल मिश्र, लल्लन मौर्य, ऋतुराज यादव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...